अनामिका भारती:लोहरदगा:भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोहरदगा नगर के विभिन्न चौक चौराहों में भाजपा के पंचप्रण घोषणा पत्र का वितरण किया गया। जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने कहा कि भाजपा के पांच बड़े वादों में गोगो दीदी योजना, लक्ष्मी जोहार योजना ,घर साकार योजना , सुनिश्चित रोजगार योजना और युवा साथी योजना शामिल है। जिस तरह से हेमंत सरकार ने 5 साल ठकने का कार्य किया जनता समझ चुकी है कि अब की बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है। जिस तरह से आए दिन झारखंड में हत्याएं, बलात्कार ,लैंड जिहाद, लव जिहाद, घुसपैठ हेमंत सरकार के शासन में चरम पर है इसलिए अब जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में स्थापित होगी। नगर चुनाव संचालन समिति के संयोजक रिंकू वर्मा ने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार फुल बहुमत से राज्य में स्थापित होगी और कांग्रेस, झामुमो, दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी और एक अच्छा नेतृत्व के सरकार भारतीय जनता पार्टी बनाएगी।मौके पर उपस्थित प्रद्युमन पाठक, हसमुख रंजन, अनुभव कसकर, आदित्य साहू, युवराज साहू, आयुष राजपूत, मनोज कुमार, दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Our Visitor
0
3
9
1
0
8
Views Today : 10
Total views : 51159