अनामिका भारती ब्यूरो चीफ लोहरदगा लोहरदगा: आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव ने विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की सीट आजसू पार्टी के खाते में जाने को लेकर भाजपा एवं आजसू दोनों पार्टी के कार्यकर्त्ता बन्धुओं से कहा है कि फूल और फल एक दूसरे के अभिन्न अंग हैं और दोनों दलों के कार्यकर्त्ता गण भाई भाई हैं। चुनाव में राजग गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी के छोटे भाई आजसू को टिकट मिला इसका अर्थ आजसू नहीं राजग है और टिकट परिवार के बड़े भाई के स्थान पर छोटे भाई को मिला है। इस परिस्थिति में छोटे भाई आजसू को बड़े भाई भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता है जिससे कि लोहरदगा विधानसभा में विजयश्री सुनिश्चित रूप से प्राप्त हो। जिस प्रकार से फल फलने के लिए फूल का खिलना आवश्यक है उसी प्रकार से फूल खिलने के बाद ही फल फलता है। इसी विषय को को सभी लोगों को मानने की जरूरत है। राजग गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व ने यदि लोहरदगा विधानसभा की सीट आजसू को दी है तो यह निर्णय सभी लोगों के लिए सर्वमान्य है, इसमें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है। इस चुनाव में दोनों दलों के कार्यकर्ता बन्धु मिलकर जनता के चरणों में फल अर्पित करेंगे। दोनों पार्टी के किसी भी कार्यकर्त्ता गण के मन में इस सीट बंटवारे के विषय को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संशय नहीं है, बस जनता की पूजा करने के लिए लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से राजग गठबंधन को विजय दिलाना है, फल अर्पित कर के इस चुनाव में जनता की वन्दना करनी है। जनता की वन्दना होने से इस विधानसभा का मान बढ़ेगा यह विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा। इस कारण बिचौलियों और ठगों से सावधान रहते हुए दुष्प्रचार को हराते हुए दोनों दलों के कार्यकर्त्ता गणों को यह सीट राजग गठबंधन की झोली में डालना है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147