अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा के यूथ आइकन अमित कुमार ने पूरी उत्साह के साथ अपने मतदान केंद्र 282 चुन्नीलाल उच्च विद्यालय पर पहुंच पहले मतदाता के रूप में किया मतदान। मतदान कर्मियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।उन्होंने जिले के अन्य मतदाताओं से भी मतदान अवश्य करने की अपील की।
