spot_img
Homeराजनितिटोरी ओवरब्रिज निर्माण निमित्त जमीन समाधी सत्याग्रह जायज : महेश सिंह सांवरिया...

टोरी ओवरब्रिज निर्माण निमित्त जमीन समाधी सत्याग्रह जायज : महेश सिंह सांवरिया (राज्य सचिव एक्टू

अनामिका भारती।लोहरदगा:मंगलवार को टोरी ओवरब्रिज निर्माण एवं अन्य मांगों की पूर्ति के लिए किसानों का अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह का भाकपा(माले) लिब्रेशन लोहरदगा जिला प्रभारी सह राज्य सचिव ऐक्टू महेश कुमार सिंह ने समर्थन करते हुए भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग किया है कि सत्याग्रहियों की मांगें जायज है उसकी यथाशीघ्र पूर्ति कर जमीन समाधि सत्याग्रह समाप्त कराया जाए। टोरी ओवरब्रिज की मांग चिर लम्बित है,क्योंकि रेल के बहुतायत रुप से आवागमन के कारण कई दुर्घटनाऐं हो चुकी हैं।लोगों को कभी-कभी रेल लाइन पार करने के लिए घंटों इन्तज़ार करना पड़ता है।जब रेल फाटक खुलता है तो बस,ट्रक,टेम्पो,छोटी गाड़ियां, मोटर साइकिल, स्कूटी वाले तथा पैदल चलने वाले जल्दीबाजी में कि फिर कहीं तुरत रेल न आ जाय सोच कर लाईन पार करने लगते हैं,जिससे दुर्घटनाएं हो जाती है।इसलिए टोरी रेल लाइन पर ओवरब्रिज बनना अत्यावश्यक है।

इतना ही नहीं, यह फाटक उड़ीसा,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ तथा दक्षिणी-पश्चिमी झारखण्ड एवं दक्षिणी-पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी जोड़ता है,इसलिए भी टोरी रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनना आवश्यक है।आशा है कि माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस पर व्यक्तिगत संज्ञान लेकर उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ , झारखण्ड बिहार तथा उत्तर प्रदेश की पीड़ित जनता को सुविधा अवश्य मुहैया करायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular