अनामिका भारती।लोहरदगा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामना दी। साथ ही रांची विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दाओं पर ध्यानाकर्षित कराते हुए विद्यार्थियों के हितार्थ चार सूत्री मांग पत्र सौंपा ।उनमे नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी,शैक्षणिक सत्र को नियमित करना,पीएचडी सत्र 2023 के टॉपर्स की नियुक्ति, बीएस कॉलेज (सत्र 3) हिंदी एईसी – 3ए परीक्षा का पुनर्निर्धारण।

इस पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सभी मुद्दों पर गौर करते हुए बहुत ही जल्द सकारात्मक कार्य करने को लेकर सहमति जताई है साथ ही बीएस कॉलेज के छूटे हुए सेमेस्टर 3 हिंदी एईसी-3ए विषय की परीक्षा को 26 जनवरी से पहले आयोजित करने का आश्वासन दिया है। मौके पर प्रदेश महासचिव सैफ अहमद, प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभार हुसैन अंसारी, पूर्व जिला महासचिव प्रिंस राज, पूर्व जिला सचिव सरफराज अहमद आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।