अनामिका भारती।लोहरदगाः झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति की बैठक 19 मार्च दिन बुधवार को 11:00 बजे से समाहरणालय के यूक्लिप्टस मैदान में होगी। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमर किन्डो, सचिव विशेषण भगत ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर दी है।
नेताओं ने कहा है कि जिला समिति की इस बैठक का मुख्य बिंदु बापू वाटिका में किए गए सामूहिक उपवास कार्यक्रम की समीक्षा, बाकी बचे साथियों का चिन्हितीकरण, आंदोलनकारियों की समस्याओं का निराकरण आदि शामिल हैं। इस बैठक में केन्द्रीय प्रधान महासचिव कयूम खान, सलाहकार समिति सदस्य प्रो. विनोद भगत सहित कई गण्यमान्य नेता भाग लेंगे। नेताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के (चिन्हित अथवा अचिन्हित) सभी आंदोलनकारियों से अपील किया है कि निर्धारित स्थान पर ससमय पहुंच कर बैठक को सफल बनाएं।

कार्यकारी अध्यक्ष श्री किन्डो ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड आंदोलनकारी महासभा के प्रतिनिधि मंडल मिल कर 11 सूत्री मांगों पर विमर्श करेंगे। आंदोलनकारी साथियों की जल्द से जल्द चिन्हितीकरण, नियोजन और पेंशन तथा बकाए पेंशन राशि का भुगतान आदि के बारे में विशेष चर्चा की जाएगी।