spot_img
Homeराजनितिझामुमो में वापस लौटने का कोई ईरादा नहीं : चंपाई

झामुमो में वापस लौटने का कोई ईरादा नहीं : चंपाई

आकाश कुमार राँची// पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो में वापसी की बात से पूरी तरह से इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने और मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है

. बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूंगा कि मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा. किसी भी परिस्थिति में, मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular