लातेहार झामुमो जिला अध्यक्ष मोती लाला नाथ शहदेव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा एवं jlkm के कार्यकर्ताओं ने विधायक बैजनाथ राम के आवास पर थामा झामुमो का दामन । मौके पर विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा झामुमो का दामन थामने वाले सभी लोगों का स्वागत करता हूं वहीं कहा कि राज्य की हेमंत सरकार झारखंड के हर नागरिक महिला हो या पुरुष सभी को बराबर सम्मान दे रही मईया सम्मान योजना का लाभ देकर जहां महिलाओं को सम्मानित किया गया तो वही बिजली बिल माफी कर पुरुषों के बोझ को हल्का किया है। वही कहा कि झारखंड के किसान जो केसीसी लोन के बोझ से दबे थे उनके बोझ को हल्का करने का काम किया । वही कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म और जाती के नाम पर राजनीति करके लोगों को सिर्फ आपस में लड़वाने का काम कर रही हैं। जिसे आगामी 13 नवंबर को जनता बड़ी संख्या में मतदान कर के जवाब देगी।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147