टीपू खान बालूमाथ।पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ बारियातू एवं हेरहंज मे इंडिया महागठबंधन के रविवार को झामुमो का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शिक्षा मंत्री सह लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक वैधनाथ राम व झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोतीलाल नाथ शहदेव ने फिता काट कर किया।इस कार्यक्रम में मौजूद महागठबंधन के जुनैद अनवर, सुरेश राम, अमिर हयात,दिपक यादव, श्याम सुंदर यादव, मोतिउर्रहमान, ज़ुबैर नेता,इमरान प्रदीप गंझू ऐश्वर्या उरांव रिना उराईन इसराफिल अंसारी,समशुल खान इत्यादि लोगों ने उपस्थित कार्यक्रताओं से कहा की सभी गिलवे शिकवे को दुर कर महागठबंधन के प्रत्याशी को एक वार पुनः लातेहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर एक बार पुनः वैधनाथ राम को विजयी बनाते हुए हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करे। मौके पर अपने संबोधन में शिक्षामंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि चुनाव को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रमों की पुरी रूप रेखा तैयार किया गया है।सभी कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मईया सम्मान योजना,बिजली बिल माफ करना, दो सौ युनिट बिजली बील फ्री एवं किसान लोन माफ़ी योजना के बारे बताए और झामुमो के तीर धनुष छाप पर लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।कहा जीत दिला कर सेवा करने का पुनः अवसर दे ताकि क्षेत्र के चहुमुखी विकास किया जाए।उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि पिछले चुनाव के उलट इस बार उससे ज्यादा मतों से विजय बनाये ताकि दुगने गति से विकास की पहिया उसी रफ्तार से हो सके। इस बार भी रिकार्ड मत से जिताए। इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
