अनामिका भारती।लोहरदगा: जिला के क्रिकेट खिलाड़ी आशीष कुमार ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट से आज संन्यास की घोषणा की जमशेदपुर के किनन स्टेडियम में तमिलनाडु के विरुद्ध झारखंड की ओर से खेलते हुए आशीष कुमार ने रणजी ट्रॉफी करियर का अपना अंतिम मैच खेला । इस दौरान जेएससीए के सभी पदाधिकारी तथा तमिलनाडु और झारखंड के सभी खिलाड़ी ने आशीष कुमार को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। ज्ञातव्य की आशीष कुमार ने झारखंड रणजी टीम से खेलते हुए 46 मैंचों में 140 विकेट लिया ।यह लोहरदगा जिला के लिए बहुत ही गौरव की बात है इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू कार्य अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता सचिव आलोक राय, विशाल महेंद्रु, रथीनेंद्र नाथ राय, किशोर वर्मा, सतीश वर्मा, दुर्गा प्रजापति ,नियाज मलिक, मुकेश दुबे प्रमोद कुमार तथा रमेश साहू, प्रवीण प्रसाद, अमित कुमार, जयजीत चौबे ने उनके बेहतरीन कैरियर के लिए सराहा और आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने झारखंड और लोहरदगा के लिए जो हासिल किया है उससे सभी खेल प्रेमी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
Our Visitor
0
3
9
0
9
7
Views Today : 68
Total views : 51146