spot_img
Homeराजनितिजनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील।

जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील।

अनामिका भारती:लोहरदगा: विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डा0 रामेश्वर उरांव के पक्ष में आज रविवार को कुडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम चिरी नवा टोली, गोपीटोली, चटकपुर, जीमा, टीको, ननतिलो, जांगी, लावागाई, जीमा चौक, चंडू, बरवाटोली, चिरी सियार पाड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा0 रामेश्वर उरांव ने लोगों को बताया कि हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार ने जिस तरह से ऐतिहासिक फैसले लेते हुए लोगों को सीधा लाभ देने का प्रयास किया। मईया सम्मान योजना, पेंशन योजना, बिजली बिल माफी,ग्रीन कार्ड, अबुआ आवास जैसे योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ जनता ले पाए।

यह सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार की साफ नीयत और सेवा भाव को दर्शाता है। इसी लक्ष्य से हम दोबारा अपनी जनता के पास आए हैं। हमारे कायों को देखते हुए मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि लोहरदगा की जनता अपना आशीर्वाद फिर से देगी। उन्होंने कहा कि मैं सेवक के रूप में लोहरदगा की जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया हूं

और इसी तरह आगे भी करता रहूंगा। जनता एक बार फिर मुझे सेवा का मौका दें और अपनी बहुमूल्य मतों का प्रयोग कर विधानसभा भेजें और मुझे सेवा का एक बार और मौका देगी।जसपुर विधायक विनय भगत ने लोगों को कहा कि रामेश्वर उरांव एवं झारखंड सरकार के द्वारा पांच वर्षों के कार्यकाल में विकास का कार्य किए। जिप अध्यक्ष रीना कुमारी ने भी जनता को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, रीना कुमारी भगत, ऐनुल अंसारी, रोशनी टोप्पो ललिता उरांव, संजू तुरी, वीरेंद्र उरांव, हफीजुल अंसारी, इंद्रमणि उरांव समेत हजारो की संख्या में समर्थक एवं ग्रामीण जनता उपस्थित हुये।

RELATED ARTICLES

Most Popular