बालूमाथ बालूमाथ। लातेहार बिधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के विधायक बनने के उपरांत बारियातू प्रखंड के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को समीक्षा सह आभार सभा का आयोजन किया गया. बारियातू स्टेडियम में आयोजित इस आभार सभा को संबोधित करते हुए लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जनता का आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं के जीतोड़ मेहनत से विधायक बना हूं.क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं के आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह चुनाव विपरीत परस्थितियों में लड़ी गई. जहां एक तरफ सारे पूंजीपति, पैसेवाले, कोयला और पत्थर माफिया पूरा जीजान से मुझे शिकस्त देने में जुटे थे, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता चट्टान की तरह इनका सामना करके विजय दिलाया. भले ही कम अंतर से चुनाव जीता हूं,
लेकिन इस जीत के अलग मायने हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता में है. इससे पूर्व प्रकाश राम का स्वागत अंग वस्त्र एवं माला पहनकर किया गया. आभार सभा में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता एवं नेता समेत भारी संख्या में सभी पंचायतों से आम जनता की उपस्थिति रही. सभा को कई नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह जी, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, किशोर प्रसाद, बालदेव प्रसाद, योगेंद्र भोक्ता, सोनू प्रजापति मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह, नीलू शर्मा तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.