चंदवा झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम द्वारा चंदवा के बोडा पंचायत के अम्बा टोली बियरजंगा ग्राम में झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम के पक्ष में चुनावी अभियान चलाया गया इस चुनावी अभियान में श्री नौशाद ने ग्रामीणों को बताया की हमारी हेमंत सरकार गरीबों माता बहनों किसानों की सरकार है। यह दिल्ली से चलने वाली सरकार नहीं आपकी घर से आपके गांव से चलने वाली सरकार है। मां बहनों को सम्मान दिया मैया सम्मान योजना चलके गरीबों को अबुवा आवास दिया बिजली माफी योजना से घर के मुखिया के पैकेट के बोझ को हल्का किया 200 यूनिट फ्री बिजली यह किसी की सरकार नहीं दे सकती है।
दे सकती है तो सिर्फ हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन की सरकार। वृद्धा पेंशन दिव्यांग विधवा पेंशन दिया वहीं नौशाद ने ग्रामीणों से कहा कि बाहरी लोग आपको बहकने आएंगे पैसा दारू का प्रलोभन देंगे मगर उनके झांसे में नहीं आना है । आपको अपना वोट नहीं देना है जिन्होंने आपके बारे में सोचा आपकी जनकल्याण के बारे में सोचा आपके घर के बारे में सोचा आपके गरीब बच्चों को साइकिल देने का काम किया उनके बारे में सोचा ।अनुरोध किया आगामी 13 नवंबर को क्रमांक संख्या तीन झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम को बटन दबाए और उन्हें जीता कर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें।