spot_img
Homeराजनितिचंदवा झामुमो अल्पसंख्यक नौशाद आलम ने जिलिंग ग्राम में चलाया जनसंपर्क अभियान।

चंदवा झामुमो अल्पसंख्यक नौशाद आलम ने जिलिंग ग्राम में चलाया जनसंपर्क अभियान।

चंदवा झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम द्वारा चंदवा के जिलिंग ग्राम में झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम के पक्ष में चुनावी अभियान चलाया गया इस चुनावी अभियान में श्री नौशाद ने ग्रामीणों को बताया की हमारी हेमंत सरकार गरीबों माता बहनों किसानों की सरकार है।

आपके के लिए कितनी योजना लाई है अबुआ आवास मैया सम्मान योजना बिजली माफी योजना 200 यूनिट फ्री बिजली यह किसी की सरकार नहीं दे सकती है

दे सकती है तो सिर्फ हेमंत सोरेन की सरकार उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया आगामी 13 नवंबर को क्रमांक संख्या तीन झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम को बटन दबाए और उन्हें जीता कर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular