spot_img
Homeराजनितिगृहमंत्री इस्‍तीफा दें, बाबा साहब का अपमान बरदास्‍त नहीं: रामचंद्र सिंह।

गृहमंत्री इस्‍तीफा दें, बाबा साहब का अपमान बरदास्‍त नहीं: रामचंद्र सिंह।

कांग्रेसियों ने किया पैदल मार्च और बसपा ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम ।

आकाश कुमार लातेहार, 24 दिसंबर। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बरदास्‍त नहीं किया जायेगा. केंद्रीय गृहमंत्री ने भरी संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, इसे देश कभी बरदास्‍त नहीं करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री को इस्‍तीफा देना चाहिए. विधायक मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा संसद मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गयी अमर्यादित टिप्‍पणी के विरोध में आयोजित सम्‍मान पैदल मार्च कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.पैदल मार्च का शहर के अमवाटीकर स्थित अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ.

सम्मान पैदल मार्च अमवाटीकर स प्रारंभ हो कर मेन रोड और धर्मपुर चौक होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी अहंकार के नशे में चूर है. उन्‍होने बाबा साहेब का अपमान किया है, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष आफताब आलम ने कहा कि देश का संविधान बनाने वाले के प्रति ऐसा अमर्यादित बयान निंदनीय है.

कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि अमित शाह को इस मामले में तुरंत इस्तीफा देने चाहिए. इस बयान से भाजपा का दोहरा चरित्र सबों के सामने आग गया. गृहमंत्री को अपने पद पर आने का कोई हक नहीं है. मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि भाजपा कभी संविधान को माना ही नहीं है. हमेशा संविधान के साथ छेड़छाड़ करती आयी है. अगर भाजपा संविधान को मानती तो देश के गृहमंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करते. युवा जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कहा कि जब भाजपा के द्वारा संविधान निर्माता के बारे में ऐसी टिप्पणी कर सकती हैं,

तो आप समझ सकते हैं कि आम नागरिकों के साथ क्या सलूक किया जाता होगा. कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्‍त उत्कर्ष कुमार गुप्ता को सौंपा गया. मौक़े पर जिला अध्‍यक्ष गुंजर उरांव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, मनोज पासवान, विजय बहादुर सिंह, प्रेम सिंह लाडले हसन असगर खान छोटू अंसारी, शहीद खान पिंटू सिंह, नसीम अंसारी, समशुल अंसारी, सुरेंद्र भारती, विश्‍वनाथ पासवान, दरोगी यादव आदि मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular