आकाश कुमार बिहार बक्सर:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह पहले से तय था कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है…आगे देखा जाएगा कि चुनाव प्रचार में जाएंगे या नहीं. बिहार की यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव आज बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने उक्त टिप्पणी की. बक्सर के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि, इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) बनने के दौरान यह तय हो गया था
कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा चुनाव के लिए यह गठबंधन नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया है कि क्या आप चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे तो उन्होंने कहा कि यह तय नहीं है, आगे देखा जाएगा. हालांकि तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में हम साथ-साथ हैं.