spot_img
Homeराजनितिकुडू प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन।

कुडू प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन।

हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों के लिए सरकार नहीं बल्कि बिचौलियों के लिए है: जितेन्द्र सिंह।

पिछले 5 सालों में हेमंत सरकार ने केवल राज्य की जनता को ठगने का काम किया:पशुपतिनाथ पारस।।

अनामिका भारती लोहरदगा:भाजपा युवा मोर्चा कुडू प्रखण्ड अध्यक्ष सरजू कुमार साहू के नेतृत्व में प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रुप से युवा चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित एनडीए विधनसभा चुनाव प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों के लिए सरकार नहीं बल्कि बिचौलियों के लिए सरकार रही, यह सरकार सिर्फ़ बाहरी लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने में जुटी थी, अभी चुनाव नज़दीक सामने है

तो महज़ सिर्फ चुनाव के 2 माह पूर्व लुभावनी योजना घोषणा कर भोले भाले लोगों को ठगने का कार्य कर रही है, एक बात और ध्यान देने की आवश्यकता है कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग भत्ता ऐसे अनेकों योजना के लिए 8 माह से परेशान हैं , ऐसी चालबाज़ी सरकार से जनता सजग हो चुकी है। मौके पर भाजपा महामंत्री पशुपति नाथ पारस ने ककरगढ, चंदलासो तथा उडूमुडू पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में हेमंत सरकार ने केवल राज्य की जनता को ठगने, छल प्रपंच का कार्य किया है , चाहे रोजगार की बात, महिला सुरक्षा की बात हो, विद्यार्थियों को नौकरी देने की बात हो, राज्य की सुरक्षा की बात हो एवम् ऐसे अन्य सैकड़ों मुद्दे हैं जिस पर राज्य सरकार ने सिर्फ और सिर्फ आदिवासी ग्रामीणों को छलने का कार्य किया है, उन्होंने कहा राज्य की पूरी तरह से डेमोग्राफी चेंज हो जा रहा है, राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए अवैध रूप से यहां बस कर यहां के मूलवासी आदिवासी का हक छीन रहें हैं। मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन 5 सालों में राज्य में महिलाओं का आय दिन बलात्कार मर्डर, आदिवासियों का धर्म परिवर्तन , लव जिहाद का शिकार आदि होते रहा है लेकिन राज्य की हेमंत सरकार ने ऐसे मुद्दों पर किसी तरह का कोई ठोस क़दम नहीं उठाया

RELATED ARTICLES

Most Popular