सहजाद आलम महुआडांड़ सोमवार को संत जेवियर्स कॉलेज के लेक्चर थिएटर हॉल में भूगोल विभाग द्वारा राजनीतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अविनाश यादव को को सादर आमंत्रित किया गया।प्रोफ़ेसर अविनाश ने राजनीतिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोकतंत्र में जनता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है यानि जनता जब तक लोकतांत्रिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेगी तो लोकतंत्र कभी भी पूर्ण नहीं हो सकता।अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का सबसे बेहतर , उत्कृष्ट और सर्वोत्तम तरीका है

अपने चयन के अधिकार को आधार बनाकर अपने विवेक से योग्य, कुशल, कर्मठ, शिक्षित, और प्रभावी उम्मीदवार को अपना मतदान करना।”उन्होंने बेन्थम के एक व्यक्ति, एक वोट, एक मूल्य वाक्यांश के व्यापक भावार्थ को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा राजनीतिक अधिकार व कर्तव्य है जिसका प्रयोग करके हम समाज और राष्ट्र का दिशा का और दशा तय करते हैं।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने बहुत सारी जानकारी हासिल की तथा इस बार के चुनाव में अपना मतदान का प्रयोग करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थीगण और प्रोफ़ेसर्सगण शामिल थे।
