आकाश कुमार चंदवा। कांग्रेस पार्टी के सीनीयर लीडर और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहु को झारखंड प्रदेश कमिटि की ओर से लातेहार जिला का पर्वेक्षक बनाने पर प्रखंड कमिटि ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। प्रखंड अध्यक्ष असगर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आदर्नीय श्री धीरज प्रसाद साहु के पर्वेक्षक बनने से संगठन और ही मजबूत होगी, श्री साहु पार्टी कार्यकर्ताओं से परिचित हैं और पार्टी कार्यकर्ता के साथ साथ जिलेवासी भी उनसे परिचित हैं, श्री धीरज प्रसाद साहु द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों को मदद भी मिलती रही है
, इनके कुशल व्यवहार और अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा, इनके पर्वेक्षक बनने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी हर्ष है।बधाई शुभकामनाए देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, वरिष्ठ नेता रामयश पाठक, निर्मल कुमार भारती, संतोष साहु, मोफिल खान, बाबर खान, श्रीराम शर्मा, गंदरु उरांव, असरफ टेलर, खलील टेलर, रौशन टेलर, एकराम टेलर, रिंकु खान, मो0 शिश आलम, मो0 छोटु, बबलु कुमार, बाबर खान, श्रीराम शर्मा, सदाम खान, गंदरु उरांव, रिंकु खान, मो0 शिश आलम, मो0 इम्तियाज , मो0 छोटु, निर्मल कुमार भारती, अरुण भारती, अनवर खान, शाबीर आलम, मुकेश सिंह, दामोदर उपाध्याय, छठन राम, गिद्योंन खाखा, नेजाम खान, नजीर खान, बालजी उरांव, सदुल खान, अबरार खान, कैलाश बैठा, मोहम्मद रशीद, सदुल खान, सरवर अंसारी, सागर प्रजापति, कैशर खान, सरफुद्दीन राईन, रफीक मियां, मलीजान खान, नेजावत अंसारी, मनोज पासवान, शुभम केसरी, सुभाष कुमार, मो0 हातिम, मंजू देवी,लक्ष्मी देवी, ममता देवी, अनीता देवी, हलीमा बीवी, हरसुन बीवी, विनीता कुमारी, साजीद खान, नारायण गंझू समेत बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हैं।