spot_img
Homeराजनितिऔर हो गई राहुल गांधी के बैग की तलाशी....

और हो गई राहुल गांधी के बैग की तलाशी….

झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम लगातार एक्टिव मोड में हैं। आये-दिन EC की टीम अलग-अलग दलों के नेताओं के हेलिकॉप्टर और बैग की तलाशी ले रही है। इसी क्रम में आज महाराष्ट्र के अमरावती में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की गई। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही अमरावती के धामनगांव रेलवे हेलीपैड पर उतरा। वैसे ही चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। इसे लेकर राज्य की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की टेओसा MLA यशोमति ठाकुर ने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM एकनाथ शिंदे के बैग की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? इसी तरह बीते कल झारखंड पहुंचे राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए सवा घंटे बाद मंजूरी मिली। मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। यहां याद दिला दें कि बीते कल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की भी जांच की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular