अनामिका भारती।लोहरदगा:झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने 19 दिसंबर 2024 को संसद परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा की है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी द्वारा भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी जी के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिससे वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ओम सिंह ने कहा,लोकसभा में इस प्रकार की हिंसक घटना लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है। वरिष्ठ सांसद प्रताप चंद्र सारंगी जी पर हुआ यह हमला निंदनीय है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, कम है।उन्होंने आगे कहा कि संसद जैसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार की घटनाएं लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाती हैं
और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सम्मान और संयम की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं। ओम सिंह ने संबंधित अधिकारियों से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे संसद की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान करें, जिससे देश की जनता का विश्वास लोकतांत्रिक संस्थाओं में बना रहे। ओम सिंह ने प्रताप चंद्र सारंगी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया।