अनामिका भारती लोहरदगा:बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के समक्ष एआईएमआईएम युवा जिला अध्यक्ष दानिश अली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन ।सभी लोगों को कांग्रेस परिवार में डॉ रामेश्वर उरांव एवं धीरज प्रसाद साहू ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने कांग्रेस पार्टी का पट्टा एवं माला पहना कर स्वागत किए।इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सभी लोगों का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। पार्टी ने जो विकास की लहर लाई है उसका आज परिणाम है कि इतने संख्या में लगातार विभिन्न दलों के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है।

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं हमारी विचारधारा सबका साथ सबका विकास का है ।आज देश में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी विचारधारा है जो सभी धर्मों को एक साथ लेकर देश तथा राज्य के विकास के लिए प्रयास कर रही है।राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता एवं हमारे जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर ही इतने संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी का परिवार में शामिल हो रहे है।सभी के सहयोग और मेहनत से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और पुनःएक बार फिर झारखंड में इंडिया गठबंधन के सरकार बनेगी और लोहरदगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव भारी मतों से जीतेंगे।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने के बाद एआईएमआईएम युवा जिला अध्यक्ष दानिश अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसा पार्टी है जो आज भाजपा के देश तोड़ने वाली विचारधारा के खिलाफ खड़ी है।

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सभी वर्गों का सम्मान करना एवं शांति का है । देश एवं राज्य के विकास की इसी विचारधारा से प्रभावित होकर हमने और हमारे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस परिवार का दामन थामा है।मौके पर हाजी सज्जाद खान, मोंटी खान, जीशान खान, जसीम अंसारी, सफ़ाक़त हुसैन, समीम खान, साजिद खान, आरिफ खान, मोख्तार आलम, रफ़त हुसैन, मो0 राजा, मो0 मोख्तार, मो0 राजन, रिंकू कुरैशी, सज्जाद आलम, मोबिन रिजवान, शकील इकबाल, शैयद शाहिद, अरमान अंसारी, खालिद रज्जा, आमीन खान, रेहान आलम, खुबैद खान, समेत सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित हुये।
कांग्रेस पार्टी ही नहीं एक विचारधारा है जो सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलती है:धीरज प्रसाद साहू।
