spot_img
Homeमनोरंजनइंडिया व एनडीए कार्यकर्ताओं ने आदर्श अचार सहिंता की उड़ायी धज्जियां, अधिकारी...

इंडिया व एनडीए कार्यकर्ताओं ने आदर्श अचार सहिंता की उड़ायी धज्जियां, अधिकारी मौन।

अनामिका भारती सेन्हा-लोहरदगा: बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड के पठारी इलाके ऊपर तुरीयाडीह में इंडिया एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार सहित की उड़ायी धज्जियां । विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड पठारी क्षेत्र में स्थित है। जो बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र पड़ता है और विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा प्रचार प्रसार हेतु सख्त निर्देश जारी किया गया। जिसके तहत सभी क्षेत्रों में प्रचार प्रयास नियम संगत कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने पर जोर देते हुए नियम का पालन किया गया। परंतु पठारी क्षेत्र की बात करें तो पेशरार प्रखंड के ऊपर तुरीया डीह में इंडिया एवं एनडीए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया।

जानकारी के अनुसार बता दें कि यह आलम चुनाव के एक दिन पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखने को मिला जहां दोनों पार्टियों के झंडे सरकारी बिजली के खंभों में लहराते हुए देखे गए। जबकि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश जारी हुआ कि किसी भी सरकारी भवन या सरकारी समाप्ति में किसी पार्टी या निर्दलीय का बैनर, पोस्टर एवं झंडा नही लगाया जाएगा।

लेकिन चुनाव आयोग के नियम को ताक पर रख पठारी क्षेत्र में धड़ल्ले से प्रचार प्रसार जारी रहा। वहीं बूथ निरीक्षण के दौरान अधिकारी व पदाधिकारियों के क्षेत्र में लगातार दौरे के बावजूद मामले अनदेखी की गई है, जो कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देते हुए देखा जा रहा है। इस संदर्भ में ग्रामीणों से जानकारी लेने पर उन लोगों द्वारा बताया गया कि झंडा किसके द्वारा लगाया गया है इसकी जानकारी नहीं है और प्रशासन का दौरा लगातार हो रहा है और यह झंडा चुनाव प्रचार प्रसार के समय से लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular