spot_img
Homeराजनितिइंडिया गठबंधन के कांगेस विधायक रामचंद्र सिंह के जीत पर महुआडांड़ में...

इंडिया गठबंधन के कांगेस विधायक रामचंद्र सिंह के जीत पर महुआडांड़ में निकाला गया विजय जुलूस, हजारों लोग हुए शामिल।

विजय जूलूस के दौरान जम के हुई आतिशबाजी,बांटी गई मिठाईयां।

सहज़ाद आलम महुआडांड़ इंडिया गठबंधन के मनिका विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह दुसरी बार भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने के बाद शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद के नेतृत्व में महुआडांड़ प्रखंड में विजय जुलूस निकाली गई। गठबंधन दल के नेताओं ,कार्यकताओं के साथ प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य सहित कई पंचायत के महिला मुखियागण ने विजय जुलूस निकाली।

इस दौरान कार्यकर्ताओं जमकर आतिशबाज़ी की।यह विजय जुलूस शुभारंभ डाल्टनगंज रोड नया पेट्रोल पंप से बिरसा मुंडा चौक, फिर बिरसा चौक से होते हुए रामपुर चौक ,रामपुर चौक से डिपाटोली होते हुए शास्त्री चौक, शास्त्री चौक से होते हुए अंबेडकर चौक होते हुए शहीद चौक वही शहीद चौक से कांग्रेस कार्यालय होते हुए दुर्गाबाड़ी प्रांगण से शास्त्री चौक होते हुए फिर वहा से बिरसा चौक तक समापन हुआ।

इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।जुलूस के दौरान बिरसा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा के साथ, गांधी चौक, शास्त्री चौक और शहीद चौक पर माल्यार्पण किया।

विजय जुलूस के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने मिठाइयाँ बांटी, पटाखे फोड़े और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। जुलूस के दौरान पूरे रास्ते पटाखे फूटते रहे।कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जुलूस के दौरान ग्रामीणों के बीच लड्डू बांटे।लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और विधायक रामचंद्र सिंह के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति अपना समर्थन जताते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों की सराहना की। जुलूस में शामिल समर्थकों ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और विधायक के काम का प्रमाण है।

मौके पर इस्तेखार अहमद, अजित पाल कुजुर, प्रमुख कंचन कुजूर, उपप्रमुख अभय मिंज, राजनाथ यादव, अजय प्रसाद, संदीप प्रसाद, जुमाना प्रसाद, रानू खान, नुरूल हसन, नसीम अंसारी,राजू यादव, राकेश जयसवाल, सीताराम प्रसाद,किशोर तिर्की,आमिर सुहैल अनिल मनोहर,मो शहीद उर्फ भोलु रामनाथ यादव समेत हजारों की संख्या में गठबंधन समर्थक शामिल थे।सहित अन्य कार्यकर्ताओ जुलूस में शामिल हुए

RELATED ARTICLES

Most Popular