अनामिका भारती लोहरदगा:राज्य एवं राष्ट्रीय कमिटी के निर्णयानुसार कम्युनिस्ट पार्टी के साथ-साथ जिस पार्टी ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया तथा आम जनता में साम्प्रदायिक सद्भाव पैदा कर देश का विकास , कल-कारखाना, रेल,भेल,सेल आदि का निर्माण कर आम जनता को रोजगार मुहैया कराया,देश को आगे बढ़ाया,इस झारखण्ड में कोरोनाकाल में गरीबों को मदद,कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति,प्रोन्नति,ओल्ड पेंशन, बड़ी-बड़ी बीमारियों के इलाज हेतु पाँच लाख तक का नि:शुल्क चिकित्सा बीमा का लाभ दिया, वही पार्टियाँ आज महागठबंधन में शामिल हैं। रेल,भेल सेल व देश को बेचने वाली भाजपानीत वर्तमान सरकार नहीं,जिसने अंग्रेजों तथा पूँजीपतियों की सरपरस्ती गुलामी से लेकर आजतक कर रही है,अड्डानी-अंबानी की पांचो उगलियाँ घी में कर बैंक लुटेरों को विदेश भेजने में शरीक रही,इसलिए उनसे सतर्क रहते हुए हमें अपना बहुमूल्य वोट महागठबंधन के ही उम्मीदवार को देकर उन्हें जीताना है।गरीबों,मजदूरों,किसानों,छात्रों, नौजवानों तथा महिलाओं द्वारा निर्मित भाकपा( माले )लिब्रेशन का यही आह्वान है।कार्यक्रम में महेश कुमार सिंह, जिला प्रभारी, दिलमोहन साहू,बीमा साहू अनिल उराँव शामिल थे।
Our Visitor
0
3
9
1
8
4
Views Today : 2
Total views : 51271