spot_img
Homeराजनितिआने वाले 5 वर्षों में हमारी सरकार महिलाएं को साल में एक...

आने वाले 5 वर्षों में हमारी सरकार महिलाएं को साल में एक लाख रुपए देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ।

लातेहार के कुन्दरी में जम के गरजे हेमंत सोरेन बैजनाथ राम के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो की चुनावी रैली को संबोधित किया. इस सभा में सीएम ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को लातेहार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. लातेहार विधानसभा क्षेत्र के कुन्दरी में उन्होंने झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम के पक्ष में वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर बरसे और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बनी सरकार झारखंड राज्य में रहने वाले सभी गरीब, आदिवासी और दलितों के लिए लगातार काम कर रही थी. लेकिन पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा उन्हें लगातार परेशान करने का कार्य किया गया. भाजपा तमाम प्रकार के षड्यंत्र कर सरकार को गिरने के लिए लगातार प्रयास करती रही.सीएम हेमंत सोरेन की सभा में सीएम ने कहा कि झूठे आरोप में फसाकर उन्हें जेल भी भेजा गया. इसके बावजूद उन्होंने झारखंड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. आज झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है.

बिजली बिल माफ करने से लोगों को आर्थिक बोझ से निजात मिली. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में झारखंड सरकार महिलाएं को साल में 1 लाख रुपए देगी. भाजपा झारखंड के आदिवासियों और दलितों का विकास होते नहीं देखना चाहती है.इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं पर जमकर भड़ास भी निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने व्यापारी मित्रों को लाभ देने के लिए झारखंड राज्य में पिछले कई दिनों से गिद्ध और कौआ की तरह मंडरा रहे हैं. भाजपा का हर नेता आज हिंदू मुसलमान करके समाज को बांटना चाहता है.।

मणिपुर की बेटियों के लिए भाजपा नेताओं को कोई चिंता नहीं है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नेता रोटी और बेटी बचाने की बात करते हैं, परंतु गुजरात के बिलकिस बानो के आरोपियों को जेल से छुड़ा लेते हैं. मणिपुर की बेटियों के लिए भाजपा नेताओं को कोई चिंता नहीं है. यदि सचमुच भाजपा के नेताओं को बेटी, रोटी और माटी की चिंता होती तो आज देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जरूर गए होते.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी चुनाव के दौरान भाजपा के नेता और उनके गोरे सहयोगी हेलीकॉप्टर से आपके पास आएंगे और कई लुभावने वादे करेंगे. परंतु चुनाव खत्म होने के बाद उनका दर्शन भी दुर्लभ हो जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि तीर धनुष छाप पर वोट देकर जेएमएम प्रत्याशी वैद्यनाथ राम को विजय बनाए.।

जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. आने वाले 5 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य होंगे.। शिक्षा मंत्री सह विधायक बैजनाथ राम लातेहार

इस जनसभा में जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड के हर एक निवासी के लिए सरकार ने योजनाएं चलाई है. लातेहार जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. आने वाले 5 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य होंगे. ।

बिजली बिल माफी कर सरकार ने घर के मुखिया के पैकेट के बोझ को हल्का किया हैं। झामुमो अध्यक्ष लातेहार लाल मोती नाथ शाहदेव

झामुमो अध्यक्ष लातेहार लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा की हेमंत सोरेन गठबंधन की सरकार ने झारखंड वासियों को एक से एक योजना का सौगात दी है। मैया सम्मान योजना चलाकर घर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। वहीं बिजली बिल माफी कर हमारी सरकार ने घर के मुखिया के पैकेट के बोझ को हल्का किया हैं 200 यूनिट बिजली पूरे राज्य में फ्री कर आपके घरों के आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम किया है हमारी सरकार ने ठीक आने वाले 5 सालों में इससे भी बेहतर कार्य करके दिखाएगी हमारी हेमंत सोरेन की सरकार गठबंधन की सरकार। बैजनाथ राम जी को जिताकर लातेहार से पुनः भेजें ताकि आने वाले 5 सालों में लातेहार की और बेहतर विकास हो पाएकार्यक्रम का संचालन शमशुल होदा ने किया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव अरुण कुमार दुबे विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार समेत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.।

RELATED ARTICLES

Most Popular