टीपू खान बालूमाथ l भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज आठ नवंबर दिन शुक्रवार को सुबह 11बजे* लातेहार विधानसभा क्षेत्र के बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा मार्ग पर स्थित जरी,( नगड़ा) पेट्रोल पंप के समीप जरी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने बताया कि आठ नवंबर को लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के समर्थन में मुख्यमंत्री चुनाव जनसभा करेंगे. इस कार्यक्रम को ले कर पार्टी स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई है और प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है l

हेलीपैड निर्माण के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है l वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से इस चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में भाग लेने का अपील किया है l
