अनामिका भारती।लोहरदगा:भाजपानीत मोदी सरकार ने चिर प्रतीक्षित उम्मीदों को पूरा करते हुए आयकर में 12 लाख रुपये की छूट देकर लगभग मध्यमवर्गीय आम जनता, सरकारी कर्मचारी व व्यवसायीवर्ग के चेहरे में मुस्कान लौटा दिया है। वहीं वेतन भोगियों के लिये 12लाख 75हज़ार का छूट दिया गया है। अब जबकि वेतनभोगियों के अलावे साधारणतः12 लाख रुपये तक इन्कम करनेवालों को आयकर मुक्त कर दिया गया है। वहीं मेडिकल व इंजीनियरिंग का सीट बढ़ाना स्वागत योग्य है। साथ ही साथ लघु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु एमएसएमई में विशेष छूट तथा महिला उद्यमियों के लिये 2 करोड़ तक लोन मुहैया करवाने तथा स्टार्ट अप हेतु 10 करोड़ की लोन राशि बढ़ाकर 20 करोड़ करने की घोषणा तथा सब्सिडी द्वारा राहत देने हेतु प्रवधान करना भी सराहनीय कदम है। हालांकि इस बार भी झारखण्ड के लिए कुछ विशेष प्रवधान नहीं करके झारखण्ड के साथ मोदी सरकार ने नाइंसाफी का काम किया है, इस कारण झारखण्ड के लोगों में थोड़ा मायूसी ज़रूर है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147