अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सेक्रेटरी एवं अन्य प्रखंड के अंजुमन के सदस्यों ने किया कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण।
अनामिका भारती लोहरदगा: शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन लोहरदगा में आजसू पार्टी एवं लोहरदगा अंजुमन के पूर्व सेक्रेटरी एवं सदस्यों के साथ लगभग 300 से अधिक लोगों ने लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव एवं पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।

मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में से अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के पूर्व सेक्रेटरी हाजी सफदर आलम,नेहाल कुरैशी, कैरो प्रखंड अंजुमन इस्लामिया के सदर जमील अंसारी, समीरूद्दीन अंसारी ,आजसू पार्टी के सढ़ाबे पंचायत अध्यक्ष अमित उरांव,के अगुवाई में 300 से अधिक की संख्या में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज जितने भी पार्टी एवं अन्य संगठनों से कांग्रेस परिवार में शामिल हुए पदाधिकारी एवं सदस्य का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है कांग्रेस पार्टी के विचारधारा सभी को एक साथ लेकर विकास की राह पर चलने का है

जिसका परिणाम है कि आज इतनी संख्या में कांग्रेस पार्टी का ग्रहण किया गया आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की पार्टी है और हर इंसान विकास देखना चाहता है विकास का कार्य सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है आज सभी अन्य पार्टी एवं संगठनों से आए पदाधिकारी एवं सदस्यताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया जाता है । आप सभी कांग्रेस परिवार में मिलकर विधानसभा चुनाव में भारी से भारी मतों से अपने प्रत्याशी को विजय बनाकर गठबंधन के हेमंत सरकार को फिर से झारखंड में लाने का काम करेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने भी सभी का स्वागत पार्टी में कराया। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,प्रदीप विश्वकर्मा,संदीप कुमार,प्रखंड अध्यक्ष अनीस अहमद,सतदेब भगत,तनवीर गौहर,हाजी सदरुल,प्रभात भगत,उदय गुप्ता विशाल डुंगडुंग,रेहान,तारिक अनवर, इकरामुल अंसारी,संजू सिंह,आदि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में पारस उरांव, रमेश उरांव, बबलू उरांव,फगूआ उरांव, मनोज उरांव, जमील अंसारी,समीरुद्दीन अंसारी,महेंद्र उरांव,जलेश्वर टाना भगत, एनुअल अंसारी, रोशन लकड़ा, मनी उरांव, वीरेंद्र उरांव, सलीम अंसारी, दावर राशिद, शकील खान, इम्तियाज़ खान, सज्जाद अंसारी, समद अंसारी, शाहिद अंसारी ,नौशाद अंसारी ,खालिद अंसारी ,अमजद अंसारी, सफीक अंसारी इत्यादि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
