spot_img
Homeराजनितिआजसू ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया बैठकों का...

आजसू ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया बैठकों का दौर।

पंचायत का प्रभार देखेगा एवं किस तरह से एनडीए के अन्य साथियों को साथ में लेकर चुनावी नैया पार लगाई जाएगी

ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती : लोहरदगा: आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में बैठकों का दौरा जारी रहा,जिसमें जिला कमेटी के लोगों के साथ, प्रखंड कमेटी के साथ, पंचायत कमेटी, नगर के पदाधिकारी आदि से अलग-अलग बैठक की गई।इसमें आजसू जीत की रणनीति बनी। इन बैठकों में एक-एक व्यक्ति पर रणनीति बनी कौन सा पदाधिकारी किस प्रखंड एवं किस पंचायत का प्रभार देखेगा एवं किस तरह से एनडीए के अन्य साथियों को साथ में लेकर चुनावी नैया पार लगाई जाएगी तथा जीत सुनिश्चित की जाएगी ।एनडीए के सभी घटक दल चाहे वह बीजेपी हो, जदयू हो या एलजीपी जिनके भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता होंगे। उनका साथ में लेकर लोहरदगा विधानसभा फतह किया जाएगा और एनडीए की सरकार राज्य में बने यह सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए लोहरदगा विधानसभा सीट आजसू जीतकर अपना अहम योगदान देगी और इस विधानसभा रूपी जंग में किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। आजसू पूरे शिद्दत के साथ लड़ेंगी और जीतेंगी इसके लिए एक-एक व्यक्ति को प्रभार सौंपा गया तथा किसी तरह का समन्वय का अभाव ना रहे इसके लिए विशेष रणनीति बनाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular