spot_img
Homeराजनितिआजसू के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति थे स्वर्गीय कमल किशोर भगत:नेहा...

आजसू के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति थे स्वर्गीय कमल किशोर भगत:नेहा महतो।

अनामिका भारती लोहरदगा:आजसू के लोहरदगा जिला प्रभारी श्रीमति नेहा महतो ने कुडू चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा स्वर्गीय कमल किशोर भगत एक आंदोलनकारी ही नहीं आंदोलन को जिंदा रखने और आंदोलन की अलख पूरे राज्य में जगाने के लिए पितामह की तरह खड़े रहे वाले योद्धा थे।इनके छत्रछाया में ही आंदोलन चलता रहा, ये नहीं होते तो शायद आंदोलन खत्म हो गया होता। इन्होंने आंदोलनकारियों को अआश्वस्त किया था कि आप आंदोलन करो, किसी भी तरह का आफत विपत अगर आता है उसको मैं झेल जाऊंगा।

आप झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन जारी रखो और यह आंदोलन अपने अंजाम तक पहुंचा। इसके लिए इन्हें जेल भी जाना पड़ा और घर से भाग कर भी रहना पड़ा था। विधायक बने भी तो षड्यंत्र के शिकार होकर जेल गए ।आज लोहरदगा की जनता और लोहरदगा के आजसु एक-एक कार्यकर्ता को स्वर्गीय कमल किशोर भगत के ऋण उतारने का अवसर प्राप्त हुआ है ।उनकी अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी नीरू शांति भगत इस चुनावी समर में कूद पड़ी है। अब हम सभी एनडीए के कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है, कि इन्हें जीता कर स्वर्गीय कमल किशोर भगत की आत्मा को शांति देने का कार्य करें। अगर कहीं से स्वर्गीय भगत देख रहें होगें तो हमसे यही उम्मीद रख रहे होंगे की हम अपना सर्वश निछावर कर भी उनके झारखंड के लिए किए गए कार्य को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य करेंगे। हम यह देख रहे हैं की जो लोग आंदोलन के नाम पर सत्ता पर आए ।जो लोग आंदोलनकारीयों की पार्टी अपने आप को कहते हैं। वह सरकार आंदोलनकारीयों के लिए कुछ नहीं कर पाई ।उनको सही से चिन्हित भी नहीं कर पाई। हमारे केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि हम सत्ता में आते के साथ तीव्र गति से आंदोलनकारीयों को चिन्हित करेंगे तथा उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के बराबर का दर्जा देंगे एवं पेंशन और सम्मान दिया जाएगा। नेहा महतो लोहरदगा जिला के कुरैशी मोहल्ला स्थित इमली चौक में एक सभा की और कहा की शहर के बीच में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव यह दर्शाता है

की विधायक सिर्फ मंत्री बनाकर मलाई खाते रहे और जनता ताकती रह गई इसके बाद कुडू प्रखंड के सुंदर पंचायत के विश्रामगढ में लोगों से मिलकर एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में वोट करने की अपील की और लाखों करोड़ो झारखंड आंदोलनकारीयों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए 13 तारीख को केला छाप में वोट करने की अपील की। आजसू ही राज्य बनाने के लिए बलिदानी दी है ।आजसू ही विकसित झारखंड बनाने में अग्रणी भूमिका निभायेगी ।जैसा कि आजसू का स्लोगन है हरियाली और विकास हम हरियाली के साथ विकास करना चाहते हैं अर्थात सबको साथ लेकर। खेतों में हरियाली और इंसानों के चेहरों में भी हरियाली होनी चाहिए और विकास का पैमाना ऐसा होना चाहिए जिसमें किसी को कोई कष्ट ना हो ।हम ऐसा भी काम करना चाहते हैं और हम यह करके दिखलाएंगे। जीतने के साथ ही हमारा दायित्व शुरू होगा। जिसके लिए हम तैयार हैं ।लोहरदगा की जनता को हमसे और नीरू शांति भगत से बहुत उम्मीदें हैं। मैं आज आपके साथ हूं आगे भी आपके साथ रहूंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular