spot_img
Homeराजनितिअवैध कब्जे से मुक्त हुआ चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा,लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न चुनाव...

अवैध कब्जे से मुक्त हुआ चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा,लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न चुनाव इसका सबूत :निश्चय वर्मा।

अनामिका भारती।लोहरदगा:अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा झारखंड प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष निश्चय वर्मा ने कहा कि महासभा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है ,महासभा को 2015 से ही कुछ लोगों ने पैसा और राजनीतिक पावर के बल पर विवादित करके रखा था ।न्यायालय के निर्णय के बाद एक खास दल से जुड़े कुछ अवैध कब्जाधारियों ने अपनई असमत बचाने के लिए लोगों को गुमराह करके रांची में बनाया एक चंद्रवंशी राजनीतिक संगठन।

क्योंकि उनकी विचारधारा कभी भी महासभा के संविधान के अनुसार नहीं थी lमहासभा एक सामाजिक संगठन है और सभी विचारधाराओं को साथ लेकर चलता है ,विगत कई वर्षों से कुछ स्वार्थी लोगों ने संगठन को गुटबाजी का शिकार बनाया और समाज की एकता को तोड़ने का खूब प्रयास किया। लेकिन समाज के योद्धाओं ने न्यायालय का सहारा लेकर इन सबों को कानून की ताकत दिखाया। परिणाम यह हुआ कि अब इन लोगों को महासभा रूपी अंगूर खट्टा लगने लगा है।आज लोहरदगा के चंद्रवंशियों ने महासभा का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराके साबित कर दिया है की 1906 में स्थापित और 1912 में निबंधित अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के साथ आज भी है और आगे भी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular