spot_img
Homeमनोरंजनजादू का शंख' बजाने से लेकर महाराजा की पत्नी से शादी तक,...

जादू का शंख’ बजाने से लेकर महाराजा की पत्नी से शादी तक, ‘शाकाल’ के अनसुने किस्से

नसीब' समेत कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया

मुंबई :कभी वह सहायक भूमिका में नजर आए तो कभी वह विलेन बन गए। उन्होंने अपने निभाए किरदार में जान डाल दी। हम बात कर रहे हैं कुलभूषण खरबंदा की, जिनका पंजाब में हुआ था।बर्थडे स्पेशल में हम आपको बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में गिने जाने वाले कुलभूषण खरबंदा की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।कॉलेज के समय से ही एक्टिंग की शुरुआत कीकुलभूषण खरबंदा ने अपनी स्कूली पढ़ाई पंजाब में की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वह एक्टिंग की दुनिया से जुड़ गए और अक्सर नाटकों में हिस्सा लेते थे। वहीं, पढ़ाई पूरी करने के बाद कुलभूषण खरबंदा ने अपने दोस्तों के साथ ‘अभियान’ नाम से एक थिएटर शुरू किया और फिल्मी दुनिया में आने से पहले काफी समय तक थिएटर किया।सिनेमा की दुनिया में उन्होंने जादू का शंख बजायाकाफी समय तक थिएटर करने के बाद कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘जादू का शंख’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ में नजर आए। उन्होंने ‘भूमिका’, ‘अर्थ’, ‘कलयुग’, ‘मैं जिंदा हूं’ और ‘नसीब’ समेत कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया।शाकाल ने हिला दिया था दुनिया का दिलकुलभूषण खरबंदा ने फिल्म ‘शान’ में विलेन शाकाल का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। साल 1980 के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ नजर आए थे। इसके अलावा वह पॉपुलर और हिट वेब सीरीज मिर्जापुर में सत्यानंद त्रिपाठी उर्फ बाउजी का किरदार निभाकर भी काफी चर्चा में रहे थे। महाराजा की पत्नी को बनाया था जीवनसाथीआपको जानकर हैरानी होगी कि कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही शादी कर ली थी। उन्होंने राजस्थान के प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की बेटी महेश्वरी से शादी की। कुलभूषण खरबंदा से शादी करने से पहले ही माहेश्वरी शादी के बंधन में बंध गई थीं। उन्होंने पहली शादी कोटा के महाराजा से की।

RELATED ARTICLES

Most Popular