आकाश कुमार चंदवा। लातेहार जिला में हुए हाल सर्वे में जमीन संबंधित त्रुटियों का फायदा उठाकर भूमाफिया जैसे तैसे जमीन का खरीद बिक्री धड़ल्ले से कर रहे है। हाल सर्वे में हुई त्रुटि के कारण कई रैयतों का जमीन पुराने रैयतों के नाम पर उठ गया है, इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया तत्व के लोग जमीन को ऑनलाइन रसीद कटाकर खरीद बिक्री कर दें रहे हैं, जिस कारण लगातार जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अंचल अंतर्गत हल्का तीन मौजा रुद ग्राम से आया है, जहां रैयत ने हाल सर्वे में त्रुटि का फायदा उठाकर लगभग ढाई एकड़ रैयती जमीन का गलत तरीके से जमीन हस्तांतरण का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है।

मामले में भुक्तभोगी रैयत के पुत्र उदय सिंह पिता राममोहन सिंह (दाना पुर पटना) ने अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक के नाम आवेदन देकर दाखिल खारिज रोकने की गुहार लगाई है। भुक्तभोगी उदय सिंह ने बताया कि हल्का 3 रुद मौजा अंतर्गत पुराना खाता संख्या 26, प्लॉट नंबर 178, 179 व 180 में 2 एकड़ 53 डिसमिल व नया खाता 98, प्लॉट 580, 574, 579 में लगभग 2 एकड़ 46 दर्ज है। जिसकी खरीददारी उन्होंने सुबसवा देवी पति श्री घासी ( ग्राम रुद टोला अम्बा खोलखा) से वर्ष 1996 में की थी, जिसके बाद 1996 से 2013 तक तक ऑफलाइन रसीद काटा है, ऑनलाइन होने के बाद किसी कारण वह ऑनलाइन रसीद नहीं काटा पाया, वर्तमान में 25 फरवरी 2025 को दाखिल खारिज कर ऑनलाइन रसीद काटने को लेकर आवेदन किया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी बीच पुराने रैयत के वंशज के रिश्तेदार हाल सर्वे त्रुटि का फायदा उठाकर बेचे गए गए जमीन को गलत तरीके से अपने नाम दर्ज कर दुबारा बेचने के फिराक है व नामांतरण को लेकर आवेदन किया है, जिसे 8 मार्च को एक बार गलत वंशावली बता कर अस्वीकृति कर दिया गया लेकिन दूसरी बार आवेदन देकर पुनः प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिस पर रोक को लेकर मैने 20 मार्च को चंदवा अंचल में लगे भूमि सुधार के कैंप में आवेदन किया। लेकिन दर-दर भटकने के बाद भी अब तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जमीन का मूल केवला, शुद्धि पत्र एवं पुराना रसीद होने के बावजूद भी अंचल जाने के बाद उन्हें दौड़ाया जा रहा है। मामले को लेकर उन्होंने जिले के उपायुक्त को भी आवेदन दिए जाने की बात कही है।
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी जयशंकर पाठकइस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने बताया कि दाखिल खारिज रोकने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। वर्तमान में अनलाइन पर उक्त जमीन कीनू घासी ने नाम पर उठा हुआ है। दोनों पक्षों को बुलाकर दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जांचोंप्रांत जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी