spot_img
Homeबड़ी खबरेहर घर जल नल योजना के तहत जल जीवन मिशन पर खर्च...

हर घर जल नल योजना के तहत जल जीवन मिशन पर खर्च किए गए करोड़ों रूपए के बावजूद ग्रामीणों को जल की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

आलम यह है कि जिन घरों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं उनमें अधिकांश में पानी आना तो दूर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है

रामदयाल यादव गारू प्रखंड में हर घर नल जल योजना की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जहां प्रखंड के सभी छह पंचायतों में इस योजना का कार्य अधूरा है .ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत हर घर मुफ्त नल कनेक्शन देने की सरकार की योजना ठेकेदार एवं अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण साकार नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि जिन घरों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं उनमें अधिकांश में पानी आना तो दूर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है इसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने मायापुर और बारेसांढ़ पंचायत में आधा अधूरा और घटिया कार्य करने का आरोप संवेदक पर लगाया है। स्थानीय ग्रामीण मोजाहिर अंसारी, कलेश्वर राम, कमलेश यादव, उमेश यादव, ब्लेश्वर घासी ने बताया कि पेयजल एवं स्वछता विभाग के कनीय अभियंता ने गांव का दौरा किया था, लेकिन कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ। बारेसांढ़ के डेढ़गांव में कई घरों तक नल में जल नहीं पहुंच रहा है ,तेनटांड़ और ललमटिया में सोलर जलमीनार खराब है.पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग के कनीय अभियंता ने क्या कहा :- पीएचईडी कनीय अभियंता राहुल कुमार ने कहा है कि यदि कोई समस्या है, तो ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन विभाग को देने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular