अनामिका भारती लोहरदगा/सेन्हा :सेन्हा प्रखण्ड के नंदलाल फॉर्म में हुए हादसे का शिकार तीन छात्रों का अभी तक कोई अता पता नहीं। चिल्लाने की आवाज सुन चौथा छात्र रुका जिससे उसकी जान बच सकी। स्थानीय गोताखोरों के लाख प्रयास के बावजूद पता नहीं चल पा रहा है परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

घटना को सुनकर जय श्रीराम समिति जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप साहू समेत समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य गण मौजूद थे l जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा पूरे झारखंड में इस तरह की घटना को लेकर किसी प्रकार की जल्द कोई व्यवस्था नहीं होती है जिसके कारण दिन प्रतिदिन कई लोगों की जान चली जाती है स्थानीय गोताखोरों के असफल प्रयास के साथ ही झारखंड सरकार के खिलाफ लोगों में खासे नाराजगी हैं मैं मांग करता हूं

कि झारखंड सरकार जल्द से जल्द एनडीआरएफ की टीम के साथ हेलीकॉप्टर की मदद से ढूंढने का प्रयास करें एवं आगे के लिए यह व्यवस्था बना के रखें l मौके पर एनडीए उम्मीदवार समीर उरांव, जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जिला महामंत्री प्रदीप साहू,जीवन महतो,विनोद प्रसाद,हेमंत वर्मा, दया सिंह,नवीन साहू समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे l
