spot_img
Homeबड़ी खबरेसर्वसम्मति से पूर्व जल सहिया मनीला लकड़ा को ही जल सहिया पद...

सर्वसम्मति से पूर्व जल सहिया मनीला लकड़ा को ही जल सहिया पद हेतु किया गया चयन।

महुआडांड़ अम्वांटोली पंचायत भवन में झारखण्ड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देश पर जल सहिया चयन हेतू ग्राम प्रधान सुमन निरंजन एक्का के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी लोगों के उपस्थिति में सर्वसम्मति से पूर्व जलसहिया मनिला लकड़ा का जल सहिया पद हेतु चयन किया गया। लोगों ने कहा कि पूर्व में मनिला लकड़ा के द्वारा अपने कर्त्तव्यों का पालन किया गया है।

सभी कार्य अच्छे से किए गए हैं।जिसे देखते हुए सभी ने निर्णय लेकर पूर्व जल सहिया रहे मनिला लकड़ा को ही जल सहिया पद के लिए चयनित किया गया है।बैठक में मुख्य रूप से अजीत पाल कुजूर,रफत जहां तबरेज खान बसंती देवी, रानू खान,अनीस खान,तजरून बीबी प्रकाश लकड़ा,कयामत अली,रहमतुल्ला खलिफा, मुस्लिम अहमद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular