spot_img
Homeबड़ी खबरेविद्युत आपूर्ति बाधित रहने से परेशान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लिया...

विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से परेशान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय।

ट्रांसफार्मर बदली नहीं किया गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य जरूरी काम बाधित हो रहे हैं।

सहजाद आलम लातेहार महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के ग्राम सेमर बुढ़नी में पिछले 1 महीने से विद्युत आपूर्ति की सेवा बाधित है।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मंगलवार को बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने बैठक का सर्व समिति से चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला लिया। इस संबंध में ग्रामीण मिथिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दशहरा से एक सप्ताह पूर्व से ट्रांसफार्मर जल गया है।जिसकी सूचना विभाग को दी गई थी। लेकिन एक महीने से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदली नहीं किया गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य जरूरी काम बाधित हो रहे हैं।

अजय बड़ाईक ने बताया की गांव में 50 घरों में सैकड़ो की संख्या में लोग निवास करते हैं, कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी समस्या को देखने नहीं आते ऐसे में हम अपना समर्थन व्यर्थ नहीं कर सकते। अगर प्रशासन और संबंधित विभाग हमारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए गांव के ट्रांसफार्मर को ठीक करने का काम करेगी तो हम ग्रामीण भी शत प्रतिशत वोटिंग करने का संकल्प लेते हैं।इस दौरान वीरेंद्र लोहरा, अजय कुमार, किशोर लकड़ा,भूषण तिर्की, रविंद्र बड़ाईक, बसंती देवी, आशा अनीता मिंज,आना मिंज,पुलिसिता टोप्पो, रिषि देवी,मानिस्ता टोप्पो,सिस्का टोप्पो समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular