spot_img
Homeबड़ी खबरेलातेहार जिले के सभी प्रखंड में अलविदा जुम्मा की नमाज काली...

लातेहार जिले के सभी प्रखंड में अलविदा जुम्मा की नमाज काली पट्टी लगाकर अदा की गई।

आकाश कुमार चंदवा में अलविदा जुमे की नमाज के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

यह नमाज इस्लामी कैलेंडर के आखिरी जुमे की नमाज है, जो रमजान के महीने से पहले आता है।

इस अवसर पर लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नमाज अदा की और अल्लाह से अपने परिवार और समाज देश अमन चैन की की सलामती की दुआ की मांगी गई

चंदवा जमा मस्जिद तिलैयाताड़ मेन रोड मदीना मस्जिद फातिमा मस्जिद शुक्र बाजार मस्जिद चकला मस्जिद बोडा मस्जिद हुचलू ब्राह्मणी समेत पूरे प्रखंड में अलविदा की नमाज पढ़ी गई

मैन रोड चंदवा

और ईद की नमाज को लेकर टाइम मुकर्रर किया गया।अलविदा जुमे की नमाज के दौरान कला बिल्ला लगाकर वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह विरोध प्रदर्शन वक्फ बोर्ड की कथित अनियमितताओं और मुस्लिम समुदाय के हितों की उपेक्षा के विरोध में किया गया था

oplus_132098
Yaw:99.78573,Pitch:-26.796087938964707,Roll:-4.4518761309507795
मैन रोड चंदवा संपर्क करे
RELATED ARTICLES

Most Popular