spot_img
Homeबड़ी खबरेमहुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में की गई घटिया सामानों की आपूर्ति...

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में की गई घटिया सामानों की आपूर्ति ।

महुआडांड़ (लातेहार) महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एपी इंटरप्राइजेज के द्वारा घटिया सामान की आपूर्ति की गई है। वही कुल 16 सामग्रीयों का सेट आंगनबाड़ी को उपलब्ध कराना था जिसमें कुल 14 सामग्री उपलब्ध कराकर सप्लायर के द्वारा बचे हुए दो सामान जल्द ही उपलब्ध करा देने की बात कह कर 16 सामग्रियों का रिसीविंग

आंगनबाड़ी केंद्र सेविका से प्राप्त कर लिया गया है।वहीं सामग्रियों की आपूर्ति का टेंडर कब और किस विभाग के द्वारा निकाला गया था। इसकी जानकारी भी बाल कल्याण एवं महिला विकास को नहीं है। इस संबंध में बाल कल्याण में महिला विकास की पर्यवेक्षीका गोमती ने बताया की किस विभाग के द्वारा सामग्री आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध कराया जा रहा है

इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है। वही आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं से बात करने पर बताया की दी गई सामग्रियों में अलमारी, कुर्सी, टेबल, ड्रेसिंग टेबल, बीपी, शुगर, फीवर चेक करने की मशीन समेत अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है।

कई जगहों पर एडल्ट वेटिंग मशीन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसका रिसीविंग भी सप्लायर के द्वारा प्राप्त कर लिया गया है। इन उपलब्ध कराए गए सामग्रियों की गुणवत्ता भी जांच करने योग्य है। धात्री महिलाओं के वजन का माप लेने के लिए वेटिंग मशीन उपलब्ध कराया गया था लेकिन इसकी जगह बच्चों का वजन करने के लिए मशीन दे दिया गया है।

जिस पर 40 किलोग्राम से अधिक वजन देने पर मशीन काम नहीं करती। वही दिए गए अन्य उपकरण भी उपयोग में लाने से पहले ही खराब हो रहे हैं।

इन सब में दिलचस्प बात यह भी है कि सभी सामग्रियों का वितरण आचार संहिता के दौरान कराया गया है। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया की उपलब्ध कराए गए सामग्रियों के संबंध में विभाग से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाने के कारण जैसा सामान मिला हम लोगों के द्वारा बिना छानबीन किए रख लिया गया है और रिसीविंग दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular