spot_img
Homeबड़ी खबरेमहुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत गडबुढ़नी पंचायत के चुटिया ग्राम के चुराखाड़ के ग्रामीणों...

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत गडबुढ़नी पंचायत के चुटिया ग्राम के चुराखाड़ के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का किया ऐलान ।

कहा बिजली नहीं तो वोट नहीं।

सहजाद आलम महुआडांड़ महुआडांड़ आजादी के इतने दशक बीत जाने के बावजूद भी कई सूदूरवर्ती इलाकों में बिजली नहीं पहुंच पाई है।आज भी लोग बिजली का बाट जोहते नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत गडबुढ़नी पंचायत चुटिया ग्राम का।अभी विधानसभा का चुनाव होना है और वहां के लोग वोट बहिष्कार की बात कह रहे हैं।

चुराखाड़ के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में बिजली विभाग के द्वारा घरों में मीटर लगा दिया गया गांव में बिजली का खंभा लगा दिया गया है परन्तु तार और ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिसके कारण हमारे घरों में बिजली नहीं जल रही है।इसे लेकर हमलोगों के द्वारा कई बार बिजली विभाग को आवेदन भी दिया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हो सका है।

आगे लोगों ने कहा कि बिजली नहीं तो वोट नहीं।बिजली के समस्या को देखते हुए वहां के लोगों ने इस विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट नहीं देने व वोट बहिष्कार करने की बात कही है।इसे लेकर ग्रामीणों ने विजली विभाग को आवेदन भी दिया है। आवेदन देने वालों में अमरदीप यादव,अमरेश नगेसिया मुनेश्वर नगेसिया, जगदीश यादव,नितेश नगेसिया,मालती देवी, हेमन्ती देवी,सलोनी देवी,हरिहर महतो समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular