spot_img
Homeबड़ी खबरेमहुआडांड़ के कुरुन्द घाट के सड़क किनारे जल स्रोत आना,बना कौतूहल का...

महुआडांड़ के कुरुन्द घाट के सड़क किनारे जल स्रोत आना,बना कौतूहल का विषय

इस जल स्रोत के पानी का स्वाद काफी मीठा है।

सहजाद आलम महुआडांड़-नेतरहाट रोड के कुरुन्द घाट के सड़क किनारे जल स्रोत उभर आना। लगातार साफ पानी निकल रहा है, लगा कि यह एक सामान्य घटना है परंतु काफी देर तक जब पानी का बहाव एक ही रफ्तार से होता रहा तो लोगों के बीच कौतूहल बढ़ गया।

इसके बाद जल स्रोत को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी। कई लोगों ने जल स्रोत के पानी को भी पी कर देखा। इस जल स्रोत के पानी का स्वाद काफी मीठा रहने के कारण लोग बोतल में भरकर यहां का पानी ले जाने लगे। यहां बताते चलें कि इस इलाके में कई वाटरफॉल भी है। जहां से पानी का बहाव होता है। संभावना जताई जा रही है कि क्षेत्र के भौगोलिक बनावट के कारण इस प्रकार का जल स्रोत खुद व खुद उभर आया है। फिलहाल यह पूरा मामला लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular