spot_img
Homeबड़ी खबरेमजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:सुनील लकड़ा,...

मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:सुनील लकड़ा, मुखिया ।

बाहरी मजदूरों से काम करवाने के खिलाफ स्थानीय मजदूरों ने अस्पताल पहुंचकर घंटो की नारेबाजी।

अनामिका भारती ब्यूरो चीफ :लोहरदगा :सदर प्रखंड के नदिया गांव में बन रहे 100 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर यूनिट अस्पताल में शुक्रवार को संवेदन द्वारा गुपचुप तरीके से काम प्रारंभ करने एवं बाहरी मजदूरों से काम करवाने के खिलाफ हरमू मुखिया सुनील लकड़ा के नेतृत्व में सैकड़ो मजदूरों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक मजदूरों के बकाये राशि का भुगतान नहीं होता है ,काम प्रारंभ नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि 5 अक्टूबर को जनता की शिकायत पर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, लोहरदगा कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनीत जी ,अंचलाधिकारी आशुतोष जी, लोहरदगा सिविल सर्जन ,डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, लेबर ऑफिसर दयानंद कुमार, कनीय अभियंता भवन निर्माण के गणेश मुंडा ,किशोर मुर्मू ने बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया था तो उस समय पाया था कि निर्माण कार्य काफी घटिया हुआ है ।यहां काम कर रहे मजदूरों को 425 रुपया के जगह मात्र ₹300 दिया जा रहा है ।उस समय सांसद ने संवेदक को कहा था कि प्रत्येक मजदूरों को 425 रुपया जब से मजदूर काम कर रहे हैं तब से भुगतान करना होगा और जब तक मजदूरों का बकाया राशि के भुगतान नहीं होता है और सभी मामलों में आपसी सहमति नहीं बनती है तब तक काम को स्थगित रखा जाए ।कम मजदूरी देने के लिए लेबर ऑफिसर को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था तथा कनीय अभियंता को एस्टीमेट के आधार पर सबके सहमति के बाद कार्य प्रारंभ करवाने की बात कही गई थी ।कल मजदूरों को जानकारी हुआ कि संवेदक बाहरी मजदूरों से काम प्रारंभ करवा दिये है तो सभी मजदूर भड़क गए ।अस्पताल पहुंचकर जमकर नारेबाजी किया और कहा कि जब तक हमारे बकाये राशि का भुगतान नहीं होता है हम लोग काम नहीं करने देंगे और जब भी यहां काम प्रारंभ होगा तो हम स्थानीय मजदूर ही काम करेंगे क्योंकि जब से अस्पताल का काम प्रारंभ हुआ है हम लोग ही यहां पर काम कर रहे हैं। संवेदक को चेतावनी देते हुए मुखिया ने कहा कि यह पांचवी अनुसूचित क्षेत्र है, मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान करना होगा ।मौके पर लेबर ऑफिसर और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और संवेदक के मुंशी को फटकार लगाते हुए कहा कि मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान करें ।लेबर ऑफिसर ने कहा कि संवेदक को मजदूरों को कम मजदूरी देने के लिए नोटिस भेजा था जिसका जवाब अभी तक संवेदक ने नहीं दिया है ।मौके पर मनोज सोन तिर्की , सहित मजदूर एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

बाहरी मजदूरों से काम करवाने के खिलाफ स्थानीय मजदूरों ने अस्पताल पहुंचकर घंटो की नारेबाजी।

RELATED ARTICLES

Most Popular