अनामिका भारती पूरे देश में ईद के त्योहार का बेसब्री सेइंतजार किया जा रहा था, वो इन्तेजार हुआ खत्म।भारत में दिखा ईद का चांद, कल देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा

ईद-उल-फितर का त्योहार।ईद का चांद देखने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने दुआ पढ़ी, जिससे ऊपर वाले से अमन, बरकत, सलामती और रहमत की दुआ मांगी।की आने वाला वक्त सबके लिए सुख-शांति और खुशहाली लेकर आए।मुस्लिम समाज के लोग इस दिन के लिए खास तैयारियां करते हैं।



