spot_img
Homeबड़ी खबरेभाजपा प्रत्याशी ने दिखाया मानवता बाइक दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया...

भाजपा प्रत्याशी ने दिखाया मानवता बाइक दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल ।

टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना के बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग एनएच 22 थाना क्षेत्र के गिद्दी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लातेहार भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में मिली की जानकारी के अनुसार सिकंदर गंझु 22 वर्ष पिता कारू गंझु,गुडडू गंझु 21 वर्ष पिता स्वर्गीय लेदा गंझु, निर्मल गंझु 27 वर्ष पिता संजय गंझु ग्राम चुम्बा थाना बारियातु निवासी बगरा बाजार से मंगलवार की रात अपने घर वापस लौट रहे थे ।इसी दौरान मोटरसायकिल से अनियंत्रित होकर गिद्दी मोड़ के समीप गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद घायल सड़क पर पड़े हुए थे ।इसी दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सकेंद्र गंझु की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular