अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन ,झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन ,बिमरला की एक संयुक्त बैठक कल दिनांक 8/12/24 को पतराटोली बिजली ऑफिस के सामने दिन के 11:00 से रखी गई है।
बैठक में मुख्य रूप से जो चर्चाएं एवं निर्णय लिए जाएंगे उसमें सरकार द्वारा गलत तरीके से रोक कर 15 वर्ष पुराने ट्रकों को परमिट नहीं दिया जा रहा है ।

उस संबंध में निर्णय लिए जाएंगे ,इसके अलावा कंपनी द्वारा मनमानी करते हुए अनलोडिंग स्टेशनों में कम वजन दिखाकर नाजायज पैसा काटा जा रहा है,

उस पर निर्णय लिए जाएंगे ,इसके अलावा कंपनी ट्रिप भी नहीं दे रही है, एवं कंपनी के एक ट्रांसपोर्टर के द्वारा अपने निजी स्वार्थ साधने हेतु बार-बार एसोसिएशन को धमकी दी जा रही है

कि सभी गाड़ियों का परिचालन बंद कराया जाएगा ,इस पर भी निर्णय लिए जाएंगे, इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा एवं निर्णय किए जाएंगे।


