टीपू खान बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा का जयंती मनाया गया। बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव,अंचलाधिकारी विजय कुमार सहित कई प्रखंड सह अंचलकर्मी और राजनीतिक कार्यकर्ता केअलावे बालूमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रकाश बढ़ाइक चिकित्सा प्रभारी बालूमाथ के नेतृत्व में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

इस दौरान बिरसा मुंडा के इतिहास को याद किया गया। वहीं बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मूरत यादव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका और भैया बहनों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके इतिहास में किए गए कार्यों को याद किया गया ।और प्रेरणा ली गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीकांत पाठक एवं कई शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे सैकड़ो भैया बहन मौजूद रहे।
