बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ बालू मुख्य मार्ग पर पकरी ग्राम के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक में सवार दोनों युवक घायल हो गए घायल युवक की पहचान कुलदीप कुमार एवं दीपक साहू टमटम बालूमाथ निवासी हैं

जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाऐ गए जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने दोनों घायल युवक का उपचार किया दोनों युवक की शरीर के कई अंगों में चोट लगी है
फ़िलहाल दोनों युवक ख़तरे से बाहर है मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक ड्राइवर का काम करते हैं जो लातेहार स्थित तुबैद कोलियरी से गाड़ी चला कर वापस बाईक से बालूमाथ घर लौट रहे थे की इसी दौरान बाईक अनियंत्रित होकर गिर गए
