अनामिका भारती।लोहरदगा:बांग्लादेश में सनातनियों (हिंदू,सिख,जैन,बौद्ध ) को वहां के कट्टरपंथियों के द्वारा मार-काट एवं विभिन्न तरह की शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं दे कर कष्ट पहुँचाया जा रहा हैं,और वहां के मंदिरों-मठों को बर्बरता पूर्ण तरीके से तोड़फोड़ करते हुए अत्याचार कर रहे हैं, इसके खिलाफ लोहरदगा जिला के सनातन धर्म के सभी संगठनों से निवेदन की जा रही है कि कल दिनांक- 4 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक समाहरनालय मैदान लोहरदगा में एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम पर शामिल हो,
और इसके माध्यम से हमारे महामहिम राष्ट्रपति महोदया को इसकी सूचना पहुंचाई जाएगी की बांग्लादेश में रह रहे हमारे लोगों के ऊपर अत्याचार को बंद कराएं, और भाईचारे का वातावरण स्थापित करें। अतः आप सभी माता-बहनों एवं बंधुओं से आग्रह है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखकर ससमय समाहरनालय मैदान पर पहुंच कर अपनी एकता का परिचय दें।