spot_img
Homeबड़ी खबरेबकरी ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म बना कौतूहल का विषय

बकरी ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म बना कौतूहल का विषय

अनामिका भारती लोहरदगा/किस्को: जिले के किस्को प्रखंड के भूसाड के जहांजीटांड़ गांव निवासी लीलावती देवी पति स्वर्गीय बुधराम उरांव के घर में एक बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिसमें बकरी का एक बच्चा स्वस्थ एवं जिंदा है जबकि दूसरे बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की आकृति बहुत ही दुर्लभ और विचित्र है,जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular